विद्युत क्षेत्र (Electric Field) क्या होता है विद्युत क्षेत्र के गुण - हिंदी में

विद्युत क्षेत्र (ELECTRIC FIELD)

विद्युत क्षेत्र (Electric field) “किसी आवेशित वस्तु के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें कोई अन्य आवेशित वस्तु बल का अनुभव करती है, विद्युत क्षेत्र (Electric field)  कहलाता है|”
   किसी विद्युत आवेश (Electric Charge) को किसी बिंदु पर रखते हैं तो उसके आसपास एक ऐसा क्षेत्र बन जाता है कि जब इस क्षेत्र में कोई अन्य धनात्मक (Positive) या ऋणात्मक (Negative) विद्युत आवेश (Electric Charge) रखते हैं ,तो वह किसी एक बल (Force) का अनुभव करता है |

वह बिंदु या स्थान जहां पर कोई अन्य धनात्मक (Positive) या ऋणात्मक (Negative)  आवेश प्रतिबल (Stress) या  विद्युत बल   (Electric Force) का अनुभव करता है| वह  विद्युत क्षेत्र (Electric Field) या स्थिर विद्युत क्षेत्र (Static Electric Field)  या पराविद्युत क्षेत्र (Dielectric Field ) कहलाता है |

विद्युत आवेश (Electric Charge) पर जो बल कार्य करता है , उन्हें बल रेखाओं (Lines of Force) द्वारा प्रदर्शित किया जाता है |
यह बल रेखाएं (Lines of Force) धनात्मक आवेश (Positive Charge) से उत्पन्न होती हैं अर्थात धनात्मक आवेश से निकलती हैं और ऋणात्मक आवेश (Negative Charge) पर जाकर समाप्त हो जाती हैं अर्थात ऋणात्मक आवेश  में प्रवेश कर जाती हैं | जैसा कि चित्र में दिखाया गया है|


विद्युत क्षेत्र के गुण  (Electric Field properties)


फैराडे द्वारा यह सुझाव दिया गया कि विद्युत क्षेत्र में भी बल रेखाओं (Lines of Force or  electric field lines) तथा बल नालियों (Force Tubes) की कल्पना की जाए |

फैराडे के अनुसार यह नलियां लचकदार हैं तथा लम्बाई (Length) में संकुचित (Contract) होती हैं तथा बाद में प्रतिकर्षित (Repel)   होने का गुण रखती हैं |
इन गुणों के आधार पर यह आसानी से स्पष्ट हो जाता है कि असमान आवेश ( Unlike Charge) एक दूसरे को आकर्षित (Attract) करते हैं तथा समान आवेश (Like Charge) एक दूसरे को प्रतिकर्षित (Repel)  करते हैं |

 सैद्धांतिक रूप से (Theoriticaly) तो किसी आवेश के कारण उत्पन्न   विद्युत क्षेत्र (Electric Field) अनंत तक फैला होता है|
परंतु  वास्तव में जब हम विद्युत आवेश (Electric Charge) से धीरे-धीरे दूर जाते हैं तो बहुत तेजी से विद्युत क्षेत्र (Electric Field) घटता चला जाता है।




>>Diode क्या होता है ?  डायोड काम करता है पूरी जानकारी

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Electric Field और Electric Field के गुण के  बारे में बताया अगर आपका कोई अन्य सवाल है सो जाओ तो नीचे कमेंट करें।
धन्यवाद्!

Post a Comment

2 Comments

  1. Bahoot hi achhi information dii hai Electric Field ke baare me......magnetic field ke baare information dijiye sir

    ReplyDelete
  2. Achha information diya hai aap ne Electric field lines ki waare me. Graphics jistara se laagaya hai woh bahoot badiya hai.

    ReplyDelete