Diode क्या होता है?Diode की संरचना, working और कितने प्रकार के होते हैं? in Hindi



Diode

What is Diode
Diode क्या होता है? 

Diode एक ऐसा Electronic Component है जो Current को सिर्फ एक Direction में Flow होने की अनुमति देता है ।
इसके दो Terminal होते है
Diode में जो Silver Color की line है उस तरफ का terminal Cathode है और Diode के symbol में जो ट्रायंगल की नोक है उस तरफ कैथोड है और दूसरी तरफ एनोड है
Diode क्या होता है? कैसे काम करते हैं ? कितने प्रकार के होते हैं?

कैथोड और एनोड Diode में एक Direction में Current बहने पर Zero Resistance होता है और दूसरी दिशा में बहुत high resistance होता है जिससे Current Flow शून्य हो जाता है।


Diode की संरचना


Diode Semiconductor से बने होते है
Diode P Types Semiconductor और N Types Semiconductor से बने होते है इन्हें P-N Junction Diode कहते है। P Types Semiconductor और N Types Semiconductor को डोपिंग द्वारा जोड़ा जाता है
 इसका Symbol आप image में देख सकते है
Diode symbol



Diode की Working



 Diode कैसे काम करता है ?

डायोड की Working Process दो step में है पहली  Forward Bias यानि अग्र अभिनति और दूसरी Reverse Bias या पशच अभिनति


Diode ki working



  •  Forward Bias या अग्र अभिनति


 Forward Bias यानि अग्र अभिनति में Battery के धन(+) सिरे को Diode के एनोड या P सिरे से जोड़ा जाता है और battery के ऋण(-) सिरे को कैथोड या N सिरे जोड़ा जाता है तब Current Flow होने लगता है।
Diode क्या होता है? कैसे काम करते हैं ? कितने प्रकार के होते हैं?



  • Reverse Bias या पशच अभिनति


इसमें Battery के धन(+) सिरे को Diode के कैथोड या N से जोड़ा जाता है और ऋण(-) सिरे को डायोड के एनोड या P सिरे से जोड़ा जाता है तब इसे Reverse Bias या पशच अभिनति कहते है इसमें धारा नहीं बहती है।


Diode के Types प्रकार

Diode कितने प्रकार के होते हैं?

Normal diode जो लगभग हर circuit में होता है और Zener Diode का use Over voltage Protection के लिए होता है Diodes के important प्रकार और उनकी detail हम आगे देखेंगे।

Diodes-



  • Normal Diode
  • Zener diode
  • P-N junction diode
  • Light emitting diode
  • Tunnel diode
  • Varactor diode
  • Avalanche diode
  • Laser diode
  • Varractor diode
  • Schottky diode
  • PIN diode
  • Photo diode



Diode के उपयोग





  • Diode का उपयोग Alternating Current(AC) को Direct Current(DC) में  change करन में किया जाता है।
  • Over Voltage Protection के लिए Diode का उपयोग किया जाता है
  • Radio demodulation में Diode का उपयोग होता है
  • तापमान मापने में Diode का उपयोग होता है
  • Circuit में Current को मोड़ने में Diode का उपयोग होता है Current Steering की तरह
  • Signal limiters में,Oscillator में Diode का use होता है
  • Voltage Regulator,Signal mixer में Diode का use होता है।
दोस्तों हमने इस पोस्ट में डायोड क्या होता है ?कैसे काम करता है? कितने प्रकार के होते हैं? डायोड का उपयोग क्या है?  इन सभी के बारे में जानकारी दें अगर आपको यह पोस्ट  अच्छा लगा तो आप इसे शेयर करें अगर आपका कोई अन्य सवाल यह सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें!



Post a Comment

1 Comments