ओम के नियम (Ohm’s law)
Ohm’s law definition in hindiओम के नियम (Ohm’s law) के द्वारा किसी चालक के दोनों सिरों के बीच का विभवांतर (Voltage) , चालक से प्रवाहित होने वाले विद्युत धारा (current) तथा चालक के प्रतिरोध (resistance) के बीच के संबंधों के बारे में बताया गया है| इस नियम का प्रतिपादन सर्वप्रथम जर्मन वैज्ञानिक और गणितज्ञ जॉर्ज साइमन ओम ने किया था| इसलिए इस नियम को ओम के नियम (Ohm’s law) कहा जाता है|
ओम ने बताया कि ‘जब किसी चालक का तापमान T स्थिर रहता तो उस चालक के किसी दो बिंदुओं के बीच प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा I उन दोनों बिंदुओं के बीच के विभवांतर V के अनुक्रमानुपाती होती है|’
अतः ,
I∝V
या V/I =नियतांक(constant) =R
जहां R एक अनुक्रमानुपाती नियतांक है, जिसे चालक का प्रतिरोध (Resistance) कहा जाता है|
अतः दूसरे शब्दों में हम कह सकते है कि ‘स्थिर ताप पर चालक के किसी दो बिंदुओं के बीच का विभवांतर V और उन दोनों बिंदुओं के बीच प्रवाहित होने वाले विद्युत धारा I का अनुपात नियत रहता है|’
ओम के नियम के अनुसार चालक के किसी दो बिंदुओं के बीच प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा I का उन दोनों बिंदुओं के बीच के विभवांतर V अनुक्रमानुपाती होने का तात्पर्य यह है कि जैसे-जैसे उन दोनों बिंदुओं के बीच विद्युत धारा के प्रवाह को बढ़ाते या घटाते जाते हैं ठीक वैसे-वैसे दोनों बिंदुओं के बीच का विभवांतर भी बढ़ता या घटता जाता है|
अर्थात जब विद्युत धारा को दुगना करते हैं तो वोल्टेज दुगना हो जाता है और यदि धारा को तीन गुना कर देते हैं तो वोल्टेज भी तीन गुना हो जाता है | इसी प्रकार यदि दोनों बिंदुओं के बीच प्रवाहित विद्युत धारा (Current) को आधा कर देते हैं तो उन दोनों में दोनों के बीच का वोल्टेज भी आधा हो जाता है|
ओम के नियम का सूत्र
ओम के नियम का सूत्र: V=IR है।
V=IR
, V=I×R
इस सूत्र(Formula) के द्वारा आप वोल्टेज, धारा और प्रतिरोध का मान निकाल सकते हैं।
Note : यहाँ –
V = विभान्तर(Voltage), इकाई Volt(V) हैं
I = धारा(Current), इकाई Ampere(A) हैं
R = प्रतिरोध(Resistance), इकाई Ohm(Ω) हैं
Note : यहाँ –
V = विभान्तर(Voltage), इकाई Volt(V) हैं
I = धारा(Current), इकाई Ampere(A) हैं
R = प्रतिरोध(Resistance), इकाई Ohm(Ω) हैं
- यदि आपको विभान्तर यानि Voltage का मान पता करना है तो
Formula:- V=I×R
- यदि आपको धारा यानि Current का मान पता करना है तो
Formula:- I=V/R
Note : “ओम का नियम तभी लागु होता है जब भौतिक अवस्थायें Constant(स्थिर) होती है।”
Example of Ohm’s law –
ओम के नियम का उदहारण
Example 1: यदि I=5A और R=8Ω हो तो Voltage(V) क्या होगा?
Formula:- V=IxR
या, V = 5×8
या, V = 40 volts
Example 2: यदि V=10V और R=5Ω हो तो Current(I) क्या होगा?
Formula:- I=V/R
या, I = 10/5
0 Comments