प्रतिरोधक (Resistor)
Electrical Resistor in hindi | प्रतिरोधकResistor, “किसी इलेक्ट्रिकल सर्किट या इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में प्रयोग होने वाला वह passive element जो इन परिपथो में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा (Electric current) को सीमित और नियंत्रित करता है| ”
या
दूसरे शब्दों में कहें तो-
“वह passive element जोकि किसी इलेक्ट्रिकल सर्किट या इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में प्रतिरोध का विशेष मान उपलब्ध कराता है, प्रतिरोधक (Resistor) कहलाता है| ”
यह सर्किट का passive element होतें हैं इनमें दो टर्मिनल होते हैं|
मुख्य रूप से इसका कार्य-
इलेक्ट्रिकल सर्किट या इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में विद्युत धारा (Electric current) को नियंत्रित करना
वोल्टेज (Voltage) का विभाजन करना।
कभी-कभी विशेष अवस्था में इसका प्रयोग उष्मा (Heat) उत्पन्न करने के लिए भी किया जाता है|
Types of Resistors
मूलतः प्रतिरोधक दो प्रकार के होते हैं-
1. Linear Resistors
2. Non-Line Resistors
1. Linear Resistors:-
वह Resistors जिसके प्रतिरोध का मान उस पर प्रयुक्त की गई वोल्टेज के परिवर्तन के साथ भी स्थिर रहता है |
या
दूसरे शब्दों में समझे तो वह Resistors जिससे प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा उसपे प्रयुक्त वोल्टेज के अनुक्रमानुपाती होती है|
यह Resistors,ohm’s law का पालन करते हैं|
इनका V-I ग्राफ रेखीय (linear) होता है इसलिए इन को रेखीय प्रतिरोधक (linear resistors) कहते हैं
Linear Resistors समानतः दो प्रकार के होते हैं-
- Fixed resistor-
वह प्रतिरोधक जिसके प्रतिरोध का मान वोल्टेज या तापमान के बदलने के साथ नहीं बदलता है अर्थात इसके प्रतिरोध पर तापमान या वोल्टेज का प्रभाव नहीं पता,Fixed resistor कहलाता है|
जैसे-
> carbon composition resistors
> wire wound resistors
> thin film resistors
> thick film resistors
विद्युतीय इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में समानतः Fixed resistor का ही प्रयोग होता है|
ideal fixed resistor का मान सभी स्थिति में परिवर्तनीय होता है परंतु व्यवहारिक रूप में प्रयोग किए जाने वाले fixed resistor पर तापमान के परिवर्तन का प्रभाव पड़ता है|
इस प्रतिरोधक का मान इसको डिजाइन करते समय निर्धारित कर दिया जाता है|
इसके मान को हम पुनः बदल नहीं सकते।
- variable resistor-
जैसा किसके नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि वह रजिस्टर जिस का मान किसी के द्वारा या स्वयं बदला जा सकता है| जैसे-
> Potentiometers
> Rheostats
> Trimmers
इन प्रतिरोधक में इनके मान को बदलने के लिए स्क्रु या नॉब या डायल लगे होते हैं|
इन प्रतिरोधक में सरकन भुजा (Sliding arm) होती है जो कि शाफ्ट से जुड़ी होती है और प्रतिरोधक के मान को बदलने के लिए इस भुजा को ही घूमाते हैं|
2. Non-Linear Resistors
वह प्रतिरोधक जिसमें प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा ohm’s law के अनुसार नहीं बदलती लेकिन इस पर वोल्टेज या तापमान या प्रकाश का प्रभाव अवश्य पड़ता है|
यह Resistors,ohm’s law का पालन नहीं करते हैं|
इनका V-I ग्राफ रेखीय (linear) नहीं होता है इसलिए इन को अरेखीय प्रतिरोधक (Non-linear resistors) कहते हैं|
Non-linear resistors निम्न प्रकार के होते हैं-
> Thermisters
> Varisters (VDR)
> Photo Resistor or Photo Conductive Cell or LDR
2 Comments
very very helpful sir
ReplyDeletebhut achhe se samjh gye sir ..
ReplyDeletethank u sir