इलेक्ट्रिकल मशीन (Electrical Machine)
इलेक्ट्रिकल मशीन ( Electrical machine ) एक ऐसी युक्ति है, जिसके द्वारा इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा (Mechanical Energy) में तथा यांत्रिक ऊर्जा को इलेक्ट्रिकल ऊर्जा (Electrical Energy) में बदला जाता है|
यद्यपि ट्रांसफार्मर किसी ऊर्जा को दूसरी ऊर्जा में परिवर्तित नहीं करता अर्थात यांत्रिक ऊर्जा को न ही इलेक्ट्रिकल ऊर्जा में और न ही इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है, बल्कि ट्रांसफार्मर प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current) की वोल्टता (Voltage) के स्तर को बदलने का कार्य करता है फिर भी ट्रांसफार्मर को इलेक्ट्रिकल मशीन (Electrical machine) के अंतर्गत ही रखा गया है|
Contant:
- Electrical machine
- Types of Electrical machine
- Electrical Generator
- Electrical Moter
- Transformers
Electrical machine दो प्रकार की होती हैं –
1. स्थाई इलेक्ट्रिकल मशीन (Stationary Electrical Machine) –
स्थाई इलेक्ट्रिकल मशीन उन मशीनों को कहते हैं जिनके सभी हिस्से स्थाई अवस्था में होते हैं|जैसे :- ट्रांसफार्मर
2. घूर्णी इलेक्ट्रिकल मशीन (Rotating Electrical Machine) –
घूर्णी इलेक्ट्रिकल मशीन इन मशीनों को कहते हैं जिनके कुछ हिस्से घूर्णन करते हैं अर्थात घूमते हैं| जैसे :- इलेक्ट्रिकल जनेटर, इलेक्ट्रिकल मोटर आदि |
जनित्र (Electric Generator)
“जनित्र एक ऐसी इलेक्ट्रिकल मशीन है, जिसके द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को इलेक्ट्रिकल ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है|”
जनित्र, विदुत चुंबकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction) के सिद्धांत पर कार्य करता है, इस सिद्धांत के अनुसार यदि कोई चालक किसी चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic Field) में गति करता है तो उस चालक में विदुत वाहक बल प्रेरित (Electromotive Force) हो जाता है|
इस क्रिया को जनन क्रिया (Generating Action) कहते हैं|
इसमें मूलतः एक स्थाई तथा एक घूर्णी हिस्सा (Rotatory Part) होता है|
इसके स्थाई हिस्से (Stationery Part) को स्टेटर तथा घूमने वाले हिस्से को रोटर कहते हैं|
जनित्र (Generator) के रोटर को यांत्रिक ऊर्जा किसी प्राथमिक चालक (Prime Mover) के माध्यम जैसे कि टरबाइन आदि से उपलब्ध कराया जाता है|
जनित्र को यांत्रिक ऊर्जा अंतर्दहन-इंजन (IC Engine) और इसी प्रकार के आने स्रोतों के द्वारा भी उपलब्ध कराया जाता है|
इलेक्ट्रिकल मोटर (Electric Motor)
“यह एक ऐसी इलेक्ट्रिकल मशीन है जोकि इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है|”
जब किसी धारावाही चालक (Current Carrying Conductor) को किसी चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic Field) में रखा जाता है तो उस चालक पर एक प्रकार का बल (Force) कार्य करने लगता है और इसी बल के कारण मोटर का रोटर घूमने लगता है|
जनित्र की तरह इलेक्ट्रिकल मोटर में भी दो हिस्से स्टेटर और रोटर होते हैं जिनपे बाइंडिंग (Winding) की गई होती है|
कुछ मोटरों के स्टेटर वाइंडिंग और रोटर वाइंडिंग दोनों को ही इलेक्ट्रिक सप्लाई देने की आवश्यकता होती है
कुछ इलेक्ट्रिकल मोटरों जैसे प्रेरण मोटर (Induction Motor) को उसके केवल एक बाइंडिंग को ही इलेक्ट्रिकल सप्लाई दी जाती है|
ट्रांसफार्मर (Transformer)
“यह एक ऐसी स्थैतिक इलेक्ट्रिकल मशीन है, जिसके द्वारा supply की वोल्टता को परिवर्तित किया जाता है|”
ट्रांसफार्मर के द्वारा यांत्रिक ऊर्जा और इलेक्ट्रिक ऊर्जा के बीच किसी प्रकार का रूपांतर (Transformation) नहीं होता है |
इसके द्वारा इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को एक परिपथ से दूसरे परिपथ (Circuit) में वोल्टेज को कम या अधिक करके भेजा जाता है|
एक परिपथ से दूसरे परिपथ में प्रत्यावर्ती धारा (Alternating current) के परिवर्तित हो जाने के कारण इसकी आवृत्ति (Frequency) में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं होता है |
ट्रांसफार्मर वोल्टेज के आधार पर दो प्रकार के होते हैं|
पहला स्टेप अप ट्रांसफॉर्मर (Step-Up Transformer) जिसका कार्य प्राथमिक कुंडली (Primary Winding) से द्वितीयक कुंडली (Secondary Winding) की ओर निम्न वोल्टेज (Low Voltage) को उच्च वोल्टेज (High Voltage) में बदलना है जिससे कि विधुत धारा (Electric Current) कम हो जाती है|
दूसरा स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर (Step-Down Transformer) होता है जिसका कार्य प्राथमिक कुंडली से द्वितीयक कुंडली की ओर उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में परिवर्तित करना है जिसके कारण विधुत धारा बढ़ जाती है|
इन दोनों ट्रांसफार्मरों में वोल्टेज और विधुत धारा में परिवर्तन होने के बाद भी प्राथमिक कुंडली से द्वितीय कुंडली की ओर विधुत शक्ति (Electric Power) नियत (Constant) रहती है|
इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि इलेक्ट्रिकल मशीन क्या होता है या कितने प्रकार का होता है इन सभी केे बार में । उम्मीद करते हैं कि आप को दी गई जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी अगर आपका कोई अन्य सवाल और सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें।
धन्यवाद्
0 Comments