Electricity(विद्युत) क्या होता है।जाने पूरा details में babajielectrical me

Welcome to babajielectrical


electricity-विधुत क्या है -


एक ऐसी ऊर्जा जिसके बिना
आधुनिक काल में मनुष्य का समस्त
जीवन अंधकार मय है । अर्थात
नवयुग में विद्युत का एक अपना अहम महत्व है । मनुष्य विधुत का अनेकों प्रकार से इस्तेमाल कर रहा है
। विधुत ऊर्जा से ही मनुष्य
तेज गति से  विकास कर तहा है । हम
यहाँ तक कह सकते है कि इस ऊर्जा
के बिना मनुष्य का जीवन काल काफी अधूरा है हर स्थान पर हर कार्य में आज इलेक्ट्रिसिटी का
इस्तेमाल किया जा रहा है ।

इलेक्ट्रिसिटी एक ऐसी ऊर्जा है
जिसे मनुष्य अपनी आँखों से देख
तो नहीं सकता परंतु इस ऊर्जा को भली भांती मासूस कर सकता है तथा
इसके प्रभावों को पहचान सकता है ।
विधुत ऊर्जा को आसानी से एक
स्थान से दूसरे स्थान तक लेजाया जा
सकता है तथा आसानी से इसे
नियन्त्रित भी किया जा सकता है ।
यह ऊर्जा परमाणुओं में
electrons की disblance से उत्पन्न
होती है ।
 विधुत ऊर्जा का
इस्तेमाल हम निम्न रूपों में करते है
जैसे कि -
प्रकाशीय ऊर्जा । उष्मीय ऊर्जा ।
चुम्बकीय ऊर्जा ।
ध्वनि ऊर्जा ।
यांत्रिक ऊर्जा । और
रासायनिक ऊर्जा इत्यादि

Types of electricity 


1. Static electricity.
2. Dynamic electricity.

1-Static electricity  ( स्थिर
विधुत )-

विधुत जिसे एक स्थान
से दूसरे स्थान तक नहीं पहुँचाया जा
सकता हो उस विधुत हो स्थिर
विधुत कहा जाता है ।
 स्थिर विधुत को उपयोग में नहीं लाया जा सकता है इससे कोई भी उपयोगी
कार्य नहीं किया जा सकता ।
स्थिर विधुत घर्षण से उत्त्पन्न
होत्ती है जैसे की बालों में कंघी की
रगड़ से, कपडे पहनते समय कपड़ों में परस्पर रगड़ से और शीशे की छाड़
को रेशमी कपड़े पर रगड़ने से तथा
अन्य कई प्रकार के घर्षण से
इत्यादि । घर्षण से उत्त्पन्न होने
के कारण इसे घर्षण विधुत भी कहा
जाता है ।

विद्युत क्षेत्र (Electric field) क्या होता है-

2-Dynamic electricity (डायनामिक विद्युत)-


डायनामिक विधुत वह विधुत है

जिसे अपनी आवश्यकता अनुसार
उपयोग होने वाले स्थान पर पहुंचया
जा सके । अर्थात वह विधुत जिसे
हम एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा सके डायनामिक इलेक्ट्रिसिटी कहलाती है ।

Electrical Pole Full Detail in Hindi

Friend मुझे उम्मीद है कि electricity क्या है यह कितने type के होते है , आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा।अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे comment box में पूछ सकते हैं।
Thank you

Post a Comment

4 Comments

  1. myself (polytechnicpdf.com)
    सर एक प्रश्न है आपसे उम्मीद करते है आप Answer देंगे
    1. सर हम सब को सब करंट के झटके लगते है वो विद्युत के किस गुण के कारण होता है वोल्टेज या करंट
    if वोल्टेज तब तो अगर हम वोल्टेज को step down टी/फ से कम कर दे तो फिर झटके नहीं लगेंगे

    if करंट तो करंट को कर दे तब भी नहीं लगेगा अब आप इसका आंसर दे।

    ReplyDelete
    Replies
    1. भाई बिजली का झटका लगे गा या नहीं ये ispe डिपेंडकरता है की हमारे शरीर से शारीर से कितना करेंट पास हो रहा है।
      क्योंकि हमारे शहरी का भी resistance hota hai isliye eelctric shock voltage aur current dono ke upar depend karta hai kyunki voltage nahi hai to current flow hi nahi hoga aur agar current hi nahi hai to hum voltage kis par denge
      So technically current main hai jhatka lagne ke liye but agar voltage bahut kam hai ya voltage nahi hai to hum current ko flow hi nahi karwa sakte

      Delete
  2. Nice sir full samajh me aaya

    ReplyDelete