अर्थिंग क्या है ? और कैसे करते है? Earthing कितने प्रकार के होते हैं?

अर्थिंग कैसे करते है


अर्थिंग का मतलब किसी उपकरण की मेटल से बनी बॉडी को जमीन से जोड़ना है । वैसे अर्थिंग करना काफी आसान  है।

आर्थिग में उपकरण के धातु भाग को एक वायर की सहायता से जमीन में जोड़ देते हैं जिससे कभी फाल्ट होने पर पूरा करें तो उस वायर के रास्ते जमीन में चला जाए और सुरक्षा प्रदान करें।

अर्थिंग के प्रकार 


  1. Wire earthing  (वायर अर्थिंग)
  2. Rod Earthing  (रॉड अर्थिंग)
  3. Pipe Earthing (पाइप अर्थिंग)
  4. Plate Earthing (प्लेट अर्थिंग)
  5. Coil Earthing (कॉइल अर्थिंग)

1. Wire earthing

 वायर अर्थिंग को हम उस जगह करते है जहाँ पर पथरीली जगह होती है या जहां जमीन मेंं ज्यादा पत्थर पाये जाते है। यह अर्थिंग को ट्रांसमिशन लाइन में काफी उपयोग करा जाता है।

2. Rod Earthing

 रॉड अर्थिंग का उपयोग हम उस जगह करते है जहाँ पर बालू रेत होती है, क्योंकि बालू रेत वाली जमीन में मॉइस्चर(Moisture) काफी ज्यादा होता है। इस कारण से हमे बालू रेत वाली जगह पर काफी गहराई तक अर्थिंग करनी होती है। और गहराई ज्यादा होने के कारण हम इस अर्थिंग में रोड का उपयोग करते है, इसलीए इस अर्थिंग को rod earthing कहते है।

3.Pipe Earthing

पाइप अर्थिंग सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली अर्थिंग होती है, इस अर्थिंग के अंदर हम पाइप का उपयोग करते है। यह अर्थिंग 5 से 10 फीट तक की जाती है।

4.Plate  Earthing

प्लेट अर्थिंग को सबसे अच्छी अर्थिंग कहा जाता है। पावर स्टेशन और सबस्टेशन में plate earthing का ही उपयोग करा जाता है। यह अर्थिंग उस जगह उपयोग की जाती है, जहाँ पर काफी ज्यादा मात्रा में करंट फ्लो होता है (मतलब जिस जगह लोड काफी ज्यादा है)।

5. Coil Earthing

कॉइल अर्थिंग काफी कम देखने को मिलती है। इस earthing में G.I. वायर से बनी कॉइल का इस्तेमाल किया जाता है, इस अर्थिंग का उपयोग ज्यादातर रेलवे ओर इलेक्ट्रिकल पोल में करा जाता है।


Earthing resistance कितना होना चाहिए 


अर्थिंग को हमारी ओर उपकरण की सेफ्टी के लिए उपयोग करते है, अर्थिंग का रेजिस्टेंस जितना कम होगा वह अर्थिंग उतनी अच्छी कहलाएगी। सबसे अच्छी अर्थिंग 0 ओम की होगी पर 0 ओम रखना पॉसिबल नही है।
• पावर प्लांट की अर्थिंग का रेजिस्टेंस 0.5 ohm या इससे कम रखा जाता है।
 सबस्टेशन में अर्थिंग के रेजिस्टेंस को 2 ohm से कम रखा जाता है।
• L.T Pole (1000 वोल्टेज से कम के पोल) पर 5 ओम से कम earthing resistance को रखते है।
 1000 volts के ऊपर के इलेक्ट्रिकल पोल (H.T Pole) पर 10 ohm से कम अर्थिंग रेजिस्टेंस को रखा जाता है।
 घर के अर्थिंग का रेजिस्टेंस 8 ohm से कम अच्छा माना जाता है।


Earthing resistance को कम कैसे करें


हम अर्थिंग के रेजिस्टेंस को कम करने के लिए कुछ तरीके अपनाते है-

1. नमी से - 

अर्थ के रेजिस्टेंस को बराबर रखने के लिए हम पानी का उपयोग करते है ओर समय समय पर अर्थिंग पॉइंट मेंपानी भी डालते है।

2. Electrode की मोटाई-

हम अर्थिंग में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रोड की मोटाईको बढ़ाकर भी अर्थिंग के रेजिस्टेंस को मेन्टेन रखते है।

Electrical Pole और उसके प्रकार का पूरा डिटेल

3. नमक और कोयले के प्रयोग से-

 जिस जगह हमने अर्थिंग के लिए इलेक्ट्रोड को जमीन में डाल रखा है, वहाँ पर नमक और कोयला को डालने से भी जमीन का रेजिस्टेंस काफी समय तक मेन्टेन रहता है।

4Electrode की गहराई -

अगर हम अर्थिंग के समय इलेक्ट्रोड को ज्यादा गहराई तक डालते है। इस तरह भी earth resistance को कम किया जाता है।

Post a Comment

1 Comments

  1. Wow..
    Very very helpful for us ..
    Thank you so much sir..
    Thanks a lot .
    I'm very happy

    ReplyDelete