Transformer में star , Delta winding क्या होता है? जानिए पूरा डिटेल में

Star and Delta Winding in Transformer Hindi, 

Transformer में दो तरह की Winding होती है, Star and Delta.

Star Winding in Transformer


Star Winding को हम Distribution Transformerमें इस्तेमाल करते है, Star Winding को इस्तेमाल करने का में मकसद Neutral होता है।
जैसे कि जो आपके घर के आस पास Transformer है वो एक Distribution Transformer है और उस Transformer में Star Winding की गई होगी।

जब हमको Customer को Electrical Supply देनी होती है तो हम Customer को एक Phase Wire और एक Neutral Wire देते है, क्योंकि हमारे घरों का सभी load, Single Phase पर Operate होता है। लेकिन जब हम Industrial Areas में Electricity Distribute करते है तो ज्यादा तर Companies के खुद के Transformer होते है और उन Transformer में Primary side Delta Winding और Secondary side Star Winding की गई होती है।


Delta Winding in Transformer



Delta Winding को Transmission में इस्तेमाल होने वाले Transformers में इस्तेमाल किया जाता है। इस जगह Star Winding इसलिए इस्तेमाल नही की जाती क्योकि यहाँ पर हमको Neutral Wire की कोई जरूरत नही होती। Delta Winding को इस्तेमाल करने से Transmission की Cost कम हो जाती है। हमारे घरों के आस पास लगे Transformer की Primary side Delta Winding होती है और Secondary side Star Winding होती है।

Star - Star Winding


Star - Star Winding में Transformer के दोनों side Star Winding होती है, मतलब की Transformer की Primary और Secondary दोनों side Star Windingइस्तेमाल की जाती है। इस प्रकार की Winding को भी ज्यादातर Distribution में इस्तेमाल किया जाता है।


Delta - Delta Winding


Delta - Delta Winding में Transformer के दोनों side मतलब की Primary side और Secondary side Delta Winding की जाती है। इस Winding को Transmission में इस्तेमाल किया जाता है, क्योकि Transmission में Neutral की कोई जरूरत नही पड़ती।


Delta - Star Winding


Delta - Star Winding में Transformer के एक side Delta Winding और दूसरी side Star Winding की जाती है। Transformer के Primary side Delta और Secondary side Star Winding की जाती है। इस Transformer को Distribution में इस्तेमाल किया जाता है। आपके घरों के आस - पास जो Transformer होगा उसमें यही Winding इस्तेमाल की गई होगी।



Star - Delta Winding


Star - Delta Winding में Transformer के एक side Star Winding और दूसरी side Delta Winding की जाती है। Transformer के Primary side Star और Secondary side Delta Winding की जाती है। इस प्रकार की Winding वाले Transformer काफी कम इस्तेमाल किए जाते है।



दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको ट्रांसफार्मर के बाइंडिंग के कनेक्शन के बारे में समझाया।   उम्मीद करता हूं कि आपको यह चीज अच्छे से समझ में आ गई होगी अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है नीचे कमेंट कर आप पूछ सकते हैं धन्यवाद

Post a Comment

5 Comments