Corona Effect/ corona discharge क्या होता है?
High voltage Transmission line में बैगनी रंग के प्रकाश Hissing (सिंह) की आवाज के साथ साथ Ozone गैस का उत्पन्न होना corona कहलाता है इसे corona discharge के नाम से भी जाना जाता है।765KV CORONA EFFECT |
Transmission line के बीच वायु डाइलेक्ट्रिक मीडियम का कार्य करता है. । दूसरे शब्दों में कहें तो यह कंडक्टर के बीच इंसुलेटर का काम करता है और यह capacitor की तरह ही कार्य करने लगता है, जिससे इसमें एक चार्जिंग करंट होने लगती है । और चार्जिंग करंट के बनने से electric field की तीव्रता में भी बढ़ती है।
यदि वोल्टेज 33kv से कम है तो कंडक्टर के बीच चार्जिंग करंट लगभग शून्य होता है जिसके कारण कोरोना इफेक्ट भी लगभग जीरो होता है लेकिन यदि वोल्टेज 33kv से अधिक है तो कंडक्टर के बीच की वायु आयनीकृत होने लगती है और वह कंडक्टर की तरह कार्य करने लगती है । जिससे उसमें स्पार्किंग होने लगती है। इस प्रकार transmission line मैं Corona effect को बहुत ही खराब प्रभाव माना जाता है
Corona कैसे बनता है
जैसा कि हम जानते हैं कि वायु में काफी अधिक मात्रा में इलेक्ट्रॉन और आयन होते है। जब कंडक्टर के बीच इलेक्ट्रिक फील्ड(वोल्टेज) अप्लाई किया जाता है तो यह इलेक्ट्रॉन्स और आयन अपने-अपने ऊपर एक बल का अनुभव करते हैं इस बल के कारण ही फ्री इलैक्ट्रांस और आयन विपरीत दिशा में गति करने लगते हैं । जिससे कंडक्टर के surface पर एक Arc को उत्पन्न हो जाता है । जो बैगनी कलर के प्रकाश से हमें दिखाई देता है।
Factor affecting on corona
- Effect of supply voltage
यदि सप्लाई वोल्टेज को बढ़ाया जाता है तो corona भी बढ़ाता है Low voltage Transmission line में इलेक्ट्रिक फील्ड के आयनीकृत ना होने के कारण कोरोना नहीं होता है।
- Effect of conductor surface
Conductor surface smooth होने पर Corona कम होता है और यदि कंडक्टर का surface खुरदुरा है तो करोना का मान अधिक होता है। Conductor पर है धूल जम जाना , रगड़ , घिसाव इत्यादि के कारण कंडक्टर का surface खुरदुरा हो जाता है।
- Conductor के बीच की दूरी
यदि Transmission line में conductor के बीच की दूरी अधिक है तो वहां पर Corona का मान बहुत कम होता है। और यदि कंडक्टर के बीच की दूरी कम है तो corona अधिक होता है और corona अधिक होने से Power loss अधिक होता है।
-
वायुमंडली प्रभाव( Atmospheric Effect)
स्वच्छ मौसम में कोई इलेक्ट्रॉन और आयन ना होने के कारण corona बहुत कम होता है।
जबकि खराब मौसम ,जैसे बारिश ,सर्दी, बर्फीले स्थानों पर इलेक्ट्रॉन और आयन काफी अधिक मात्रा में होते हैं जिसके कारण वहां पर Corona काफी अधिक होता है।
Corona को कम करने की विधि
Corona के कारण Transmission line की efficiency कम हो जाती है जिसके कारण corona को कम करना बहुत ही आवश्यक हो जाता है । नीचे बताए गए विधि से हम corona को कम कर सकते हैं-
-
Conductor Diameter
कंडक्टर daimeter का का मतलब उसकी मोटाई से होती है । मोटा कंडक्टर का प्रयोग करके Corona को कम किया जा सकता है।
कंडक्टर का diameter बढ़ाने के लिए हम कुछ इस प्रकार के कंडक्टर का प्रयोग करते हैं जैसे-
- Hollow conductor ( खोखला कंडक्टर)
Hollow conductor का प्रयोग करने से त्रिज्या बढ़ जाती है । इस प्रकार के कंडक्टर का प्रयोग ultra high voltage Transmission line में में किया जाता है
2. Bundle Conductor
3. ACSR Conductor
- Corona surge stepness को कम कर देता है।
- Corona के कारण Conductor का effective resistance अधिक जाती है जिससे कंडक्टर के बीच electrostatic प्रभाव कम हो जाता है
Corona से हानि
- Corona से power loss होता है।
- Corona के कारण ओजोन गैस उत्पन्न होता है
- Corona effect के कारण हार्मोनिक उत्पन्न होता है
- Corona effect, Communication lines को प्रभावित करता है
Corona के उपयोग
- Safety valves में
- ओजोन गैस को उत्पन्न करने में
दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में बताया कि corona क्या होता है कौन कौन से कारक corona को प्रभावित करते हैं कोरोना को कम करने की कौन सी विधि होती है और उनके लाभ हानि तथा उपयोग इत्यादि के बारे में आपको बताया। आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट करो बता अगर आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो भी नीचे कमेंट करें।
9 Comments
Pure internet pr hindi me corona ko aisa kisi ne nhi smajhay..
ReplyDeleteVery very nice information
Thanks..
बहुत सुंदर
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteआपके जैसा Explanation कोरोना Effect पर अभी तक किसी ने नहीं दिया है जैसा कि मैंने अभी तक कई वेबसाइट पर चेक किया है लेकिन किसी ने इतना अच्छा नहीं समझाया है है प्लीज सर आप ऐसे ही unique concept को लाते रहियेगा | आपके द्वारा दिए गए इस प्रकार के इनफार्मेशन के लिए (www.polytechnicpdf.com) आपको तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता है।
ReplyDeletereally sir bhut achha smjhaye hai aap ...
ReplyDeletethanks you so mouch.
Very very best contain sir...
ReplyDeleteBest👍👍👍 contain
ReplyDeleteBhut hee best 👍 smjhaye hai aap
Best👍👍👍 contain
ReplyDeleteBhut hee best 👍 smjhaye hai aap
818 Casino Game Rental - Youtube - videodl.cc
ReplyDeleteFree video slot machines, and a download youtube videos lot more for YouTube. Videoslots Casino. Casino game Rental. 18 hours ago · 1 post · 1 authorMore videoslots Casino Video Gaming Free online slot machines, and a lot more for YouTube. Videoslots Casino. Casino game Rental. 18 hours ago · 1 authorView 818 more rows