Single phase induction motor की संरचना तथा उसके प्रकार

Introduction

सिंगल फेज इंडक्शन मोटर का परफॉर्मेंस 3 फेज इंडक्शन मोटर से अच्छा नहीं होता है परंतु फिर भी इसका उपयोग घरेलू और औद्योगिक क्षेत्र में लघु कार्यों (domestic and industrial field ) के लिए किया जाता है।

सिंगल फेज इंडक्शन मोटर की संरचना


सिंगल फेज इंडक्शन मोटर की संरचना लगभग 3 फेज इंडक्शन मोटर की संरचना के समान होता है।
सिंगल फेज इंडक्शन मोटर के स्टेटर पर केवल एक अथवा दो सिंगल फेज वाइंडिंग (starting and main winding) होती है।
 इस स्टेटर वाइंडिंग में  एक अपकेंद्रीय स्विच (centrifugal switch) लगा होता है जो मोटर के स्टार्ट हो जाने के बाद स्टार्टिंग वाइंडिंग को अलग कर देता है तथा इसका रोटर  स्क्विरल कैग टाइप का होता है।

सिंगल फेज इंडक्शन मोटर की संरचना प्राय आशिक अश्वशक्ति क्षमता (fractional horse power capacity ) में की जाती है जिसके कारण इसे फ्रेक्शनल हॉर्स पावर मोटर (FHP  motor) भी कहते हैं

सिंगल फेज इंडक्शन मोटर में बल आघूर्ण निम्न सिद्धांत से उत्पन्न होता है -

1 Double field revolving theory 
2 cross field theory

Single phase motor के प्रकार


Single phase motor   को निम्न प्रकार से विभाजित किया गया है


Single phase induction motor

Post a Comment

0 Comments