Shaded pole induction motor की संरचना तथा कार्य विधि

Shaded pole induction motor की संरचना तथा कार्य विधि



Shaded pole induction motor 



शेडेड पोल इंडक्शन मोटर में दो वाइंडिंग होती है

पहला स्टेटर के pole पर जिसे main winding या प्राथमिक बाइंडिंग कहते हैं जो सप्लाई से जुड़ा होता है जिसमें मुख्य फ्लक्स उत्पन्न होता है

दूसरा बाइंडिंग स्टेटस के विभाजित पोल शू (shaded pole) पर होता है जिसे स्टार्टिंग वाइंडिंग कहते है जो कॉपर के छल्ले (Shaded coil )जैसा होता है तथा शॉर्ट सर्किट सेकेंडरी वाइंडिंग की तरह कार्य करता है  जिसमें शेडेड फ्लक्स उत्पन्न होते हैं


इन दोनों फ्लेक्सों के बीच मैग्नेटिक फेज डिफरेंस होता है जिसके फल स्वरुप रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड उत्पन्न होता है जो रोटर को बल आघूर्ण प्रदान करता है जिससे मोटर का रोटर घूमने लगता है।


Shaded pole induction motor के अनुप्रयोग (Application )

यह मोटर बहुत ही छोटे साइज तथा बहुत कम क्षमता के होने के कारण इसका प्रयोग लघु कार्यों में किया जाता है 

जैसे - खिलौना, छोटे पंखे, हेयर ड्रायर,  इंस्ट्रूमेंट आदि 


Post a Comment

0 Comments