Induction motor क्या होता है, कार्य विधि और induction motor के प्रकार का वर्णन


इंडक्शन मोटर क्या है ?

यह एक AC Electric  मोटर होता है जिसमे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंडक्शन द्वारा टार्क प्राप्त किया जाता है । इंडक्शन मोटर को एसिंक्रोनस मोटर ( Asynchronous Motor) के नाम से भी जाना जाता है।

Induction motor
Induction motor 


इंडक्शन मोटर की संरचना

इंडक्शन मोटर के मुख्य निम्नलिखित दो अंग होते है


(1) Stator स्टेटर :

यह मोटर का स्थिर भाग होता है जिस पर slot बने होते हैं और इन slot में जो बाइंडिंग की जाती है उसे फील्ड वाइंडिंग कहते है।

स्टेटस को सिलिकॉन स्टील की पत्तियों को लेमिनेट करके बनाया जाता है लेमिनेट करने से उसमें उत्पन्न होने वाली भंवर धारा हानियां कम हो जाती हैं। लैमिनेटेड पत्तियों की मोटाई 0.35mm से 0.5mm होती है।


Induction motor parts
Induction motor parts 



2) रोटर Rotor :

यह मोटर का घूमने वाला भाग होता है जो लैमिनेटेड कोर  का बना होता है इस पर slot बने होते हैं जिसमें बाइंडिंग की जाती है ,रोटर winding को आन्तरिक रूप से स्टार में संयोजित किया जाता है।

induction motor के रोटर कई प्रकार के होते है । अलग-अलग Rotor होने के कारण मोटर को अलग अलग नाम से जानते हैं

1.squirrel single cage rotor

2. squirrel dual cage rotor

3. squirrel deep bar cage rotor

4. wound rotor motor या slip ring motor 


induction motor के  अन्य भाग 


(1) बाल बेयरिंग (2)   रोटर सॉफ्ट (7) fan कवर (8) टर्मिनल बॉक्स



इंडक्शन मोटर की कार्यविधि (Working Method of induction motor):-


जब induction motor के  stator को  AC सप्लाई से जोड़ा जाता है तो स्टेटर winding (field winding) से घूर्णीय चुम्बकीय क्षेत्र(rotating magnetic field ) उत्पन्न होता है, जो सदैव सिंक्रोनस स्पीड से घूमता है। यह घूर्णीय चुम्बकीय क्षेत्र वायु अन्तराल (Air Gap) से होते हुए rotor conductor को कट करता है जिससे फैराडे के बाएं हाथ के नियम के अनुसार रोटर में बलाघूर्ण उत्पन्न हो जाता है और रोटर घूमने लगता है। 

मोटर के घूमने की दिशा फैराडे के बाएं हाथ के नियम के अनुसार ज्ञात कर सकते हैं।


इंडक्शन मोटर के प्रकार (Types Of Induction Motor)

पावर सप्लाई के आधार पर इंडक्शन मोटर को  मुख्य रूप से दो भागों में बांटा गया है

1. Single Phase Induction Motor

2. Three Phase Induction Motor


1. Single Phase Induction Motor (Single Phase इंडक्शन मोटर )

सिंगल फेज मोटर को उसके स्टार्टिंग, बनावट तथा उसके उपयोग के अनुसार निम्न भागों में बांटा गया है

1.Split Phase(Resistance start) Induction Motor

2.Capacitor Start Induction Motor

3.Capacitor Start and Capacitor Run Induction Motor

4.Shaded Pole Induction Motor

इसके अलावा भी सिंगल फेज मोटर कई प्रकार के होते हैं।


2. Three Phase Induction Motor – Three Phase इंडक्शन मोटर का वर्गीकरण

थ्री फेज इंडक्शन मोटर को उसमे उपयोग किये गए रोटर के प्रकार के अनुसार दो भाग में विभाजित किया जाता है.


1. Squirrel Cage Induction Motor

2. Double squirrel cage induction motor

3. Deep bar rotor induction motor 

4. Slip Ring Induction Motor / wound rotor induction motor 


Frequently asked question (FAQ)


Q.1 सिंक्रोनस स्पीड क्या होता है ?

इंडक्शन मोटर में  चुम्बकीय क्षेत्र (magnetic field) जिस स्पीड से घूमता है उस स्पीड को सिंक्रोनस स्पीड कहते है। सिंक्रोनस स्पीड को Ns द्वारा सूचित किया जाता है।


Ns= (120f)/p

जहां: 

f : frequency

P:pole


Q.2  स्लिप क्या होता है?

सिंक्रोनस स्पीड और रोटर की स्पीड के अंतर को स्लिप कहते हैं

Q.3  इंडक्शन मोटर के घूमने की दिशा को कैसे बदलें?

Ans. अगर मोटर को दी जाने वाली सप्लाई के कोई दो फेज आपस में बदल दिये जायें तो मोटर के घूमने दी दिशा बदल जायेगा।

Q.4  मोटर में फैन क्यों दिया जाता है?

अब मोटर में जो फैन दिया जाता है, उसका काम मोटर को ठंडा रखना होता है। मोटर का जो बाहरी फ्रेम होता है उसमें छोटे छोटे फिन्स दिए जाते हैं, जो छोटी नालियों जैसे दिखते हैं, इनको फ्रेम स्लॉट कहा जाता है। ये कूलिंग फैन इनके अन्दर हवा को भेजता है। जिससे मोटर गर्म होने से बच जाती है। क्योंकि जब मोटर चलती रहती है, तब मोटर की वाइंडिंग मे करंट फ्लो करता है जिसकी वजह से पावर के कुछ लॉस होते हैं, और इन लॉस के कारण ही मोटर गर्म हो जाती है।


Q.5  Induction Motor को Asynchronous Motor क्यों कहते है?

इंडक्शन मोटर की स्पीड हमेशा सिंक्रोनस स्पीड से हमेशा कम होती है। इसलिए इंडक्शन मोटर को Asynchronous Motor कहा जाता है। 


Post a Comment

0 Comments