AC Motor क्या होता है?
ऐसा मोटर जो AC Electrical Energy को Machanical Energy में बदलता है उसे AC Motor कहते हैं। यह मोटर AC(Alterneting Current) पर चलता है।
AC Motor में दो भाग Stator और Roter होते हैं stator मोटर का स्थिर भाग तथा रोटर मोटर का घूमने वाला भाग होता है।
AC मोटर 1- phase और 3- phase के होते हैं .
3- phase AC Moter का उपयोग सबसे ज्यादा Industry या जहां पर बहुत ज्यादा मात्रा में इलेक्ट्रिकल पावर को mechanical पावर में बदलने की आवश्यकता होती है वहां पर करते हैं। और कम पावर कथा कमलोड के लिए 1- phase AC Motor प्रयोग किए जाते हैं। 1-phase मोटर सामान्यता छोटे साइज के होते हैं और इनका प्रयोग लगभग सभी घरेलू उपकरण जैसे- पंखा, कूलर , फ्रिज , वाशिंग मशीन , हेयर डायर, मिक्सर इत्यादि में किया जाता है।
Types Of AC Motor
AC Moter दो प्रकार के होते हैं-
- Synchronous motor
- Induction motor
ऐसा मोटर जो सिंक्रोनस स्पीड में AC Electrical Energy को Machanical Energy में परिवर्तित करती है उसे सिंक्रोनस मोटर कहते हैं।
-> Synchronous Motor full detail in Hindi .
-> Synchronous Motor full detail in Hindi .
Induction motor
ऐसा मोटर जो electromagnetic induction का प्रयोग करके AC electrical energy को mechanical energy मैं परिवर्तित करता है उसे इंडक्शन मोटर कहते हैं।
2 Comments
Thanks for sharing the best informative content, keep sharing these type article.
ReplyDeleteInsulating Mats Manufacturer Ghaziabad
Insulating Mats Manufacturer
Insulating mats for electrical
purpose
good sir
ReplyDelete