Alternator क्या होता है? यह कैसे काम करता है, कितने प्रकार का होता है

Alternator क्या होता है

Alternator एक प्रकार का electrical machine होता है जो की mechanical energy को alternating electric energy में convert करता है. इसलिए इसे synchronous generators या AC generator भी कहा जाता है.




एक AC Generator कैसे काम करता है?

एक Alternator या AC generator का basic working principle समान होता है एक DC generator के जैसे ही. Faraday’s law of electromagnetic induction, के हिसाब से जब भी कोई conductor एक magnetic field में move करता है तब EMF induced होता है across the conductor. अगर close path provide किया जाये conductor को, तब ये induced emf बाध्य करता है current को circuit में flow होने के लिए।

उदाहरण के लिए जब एक conductor coil ABCD को place किया जाये एक magnetic field में. तब magnetic flux का direction होगा N pole से S pole. तब coil connect होगा slip rings से, और load connected होगा brushes से जो की slip rings में rest करेगा।
Alternator kya h it's working

अगर coil clockwise rotate करेगा, तब इस case में induced current का direction होगा Fleming के right-hand rule के हिसाब से, और वो होगा along A-B-C-D.
क्यूंकि coil rotate कर रहा है clockwise, इसलिए half of the time period के बाद, coil का position कुछ अलग होगा. इस case में, induced current का direction Fleming’s right-hand rule के हिसाब से होगा along D-C-B-A.
 इससे ये पता चलता है की current का direction change होता है halftime period के बाद, जिसका मतलब है हमें एक alternating current प्राप्त होता है.


क्यूँ Armature की Winding Stationary होती है Alternator में?

Alternator के High voltages में, stationary armature winding को insulate करना आसान होता है, जो की ज्यादा से ज्यादा 30 kV ये उससे ज्यादा भी हो सकता है.

ये high voltage output को आसानी से directly बाहर ले जाया जा सकता है stationary armature से. वहीँ एक rotary armature, ये इतना आसान नहीं है क्यूंकि इसमें large brush contact drop होता है higher voltages में, साथ ही brush surface में sparking होती रहती है.

Alternator के Field exciter winding को rotor में place किया जाता है, और low dc voltage को आसानी से और safely transfer किया जा सकता है.

Alternator के armature winding को अच्छे से braced किया जाता है, जिससे ये high centrifugal force से होने वाले deformation को prevent कर सके.


Alternators के  प्रकार 

Atlernator के इतने ज्यादा types हैं की उन्हें अलग अलग categories में classify किया जाता है. चलिए निचे हूँ इसके अलग अलग categories के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करते हैं.

Based on output power type alternator

1. Single Phase
2. Three Phase

Based on the working principle type alternator

1. Revolving armature type
2. Revolving field type

Based on the speed on rotation type alternator

1. Turbo alternator
2. Low speed alternator

Based on coiling type alternator

1. Air cooling
2. Hydrogen cooling

-> Synchronous Motor क्या होता है? Full detail .

Alternator क्या होता है यह कैसे काम करता है कितने प्रकार का होता है इन सभी के बारे में हमने आपको इस पोस्ट में बताया ।अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव हो या आप को दी गई  जानकारी कैसे लगी,  नीचे कमेंट कर जरूर बताएं ।
                                धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments